Latest News

खनन सुरक्षा सप्ताह उदघाटन : सुरक्षा व्यवस्था में जागरूकता बढ़ाने के प्रयास

Nov 11, 2024
Odishakhabar:

बोलानी, 11/11 - केंद्रीय सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत धानवाद खनन सुरक्षा महानिर्देशालय द्वारा भुवनेश्वर स्थित धातु खनन समूह जोन की ओर से 42वें वार्षिक खनन सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत बोलानी खनन क्षेत्र स्थित MVTC परिसर में की गई। यह एक सप्ताह ब्याप चलेगा और 19 तारीख को बोलानी खान की निरीक्षण एवं जेएनआरसी क्लब में खान सुरक्षा की प्रचार-प्रसार के साथ समापन होगा। 

उद्घाटन समारोह में बोलानी खान के मुख्य महाप्रबंधक जयदेव चट्टोपाध्याय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिन्होंने सुरक्षा ध्वज फहराया और उपस्थित अधिकारियों तथा कर्मचारियों को सुरक्षा शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहित विभिन्न विभागों के मुख्य अधिकारीयों ने खनन सुरक्षा आधारित सामान्य कार्य पद्धति का पालन करने पर प्रकाश डाला और कार्यक्षेत्र में मोबाइल फोन के प्रयोग से बचने के लिए कर्मचारियों को प्रेरित किया। 

इस कार्यक्रम में विभिन्न श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि, अधिकारी और कर्मचारी खनन सुरक्षा के संबंध में अपने-अपने विचार व्यक्त किए। खनन सुरक्षा अधिकारी चंदन अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।  कार्यक्रम में सम्माननीय अतिथि के रूप में उमेश भास्कर, बुद्धदेव नायक, विजय केविन घोष, राहुलराज मंडल, एस. लस्कर, राधाकांत जेना, महमद सहजाद और गुरूचरण हेम्ब्रम ने भाग लिया। इसके साथ ही खनन के विभिन्न विभागों के अधिकारी, खनन कर्मचारी, ठेका कर्मचारी और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अधिकारी एवं जवान उपस्थित थे।

Related Post