बोलानी, 12 नवंबर:- दक्षिण- पूर्व रेलवे के अंतर्गत चक्रधरपुर मंडल के बोलानी खदान स्टेशन के लोडिंग प्लांट से सटे रेलवे ज़मीन पर बने आवासीय क्षेत्र में रेलवे विभाग द्वारा शताधिक परिवारों को घर खाली करने का आदेश जारी किया गया है। यह आदेश मिलने के बाद उस जगह में बस ने वाले परिवार अब दहशत और आक्रोश बना है । बता दें कि यहां बस ने वाले सैकड़ों परिवार कोई दशकों से घर बनवाकर पीढ़ियों से बसते आ रहे हैं । बताया जा रहा है कि दक्षिण पूर्व रेल अंतर्गत चक्रधरपुर मंडल के डागोंआपोषी अनुभाग के निर्माण विभाग के वरिष्ठ अनुभागीय यंत्री द्वारा आदेश जारी किया गया है, जिसमें 15 दिनों के भीतर घर खाली करने का निर्देश दिया गया है। निर्देश में बताया गया है कि बोलानी खादान रेलवे साइडिंग पर विकास कार्य किया जाएगा , इसी कारण यह आदेश जारी किया गया है। इस संबंध में आज निर्माण विभाग के कुछ कर्मचारी और रेलवे पुलिस कर्मी घर-घर जाकर यह आदेश बांटते हुए दिखाई दिए, साथ ही बंद घरों में आदेश चिपकाते हुए भी देखे गए। दूसरी ओर, रेल विभाग के इस कार्रवाई से शताधिक परिवार अब हताश और चिंतित हो गए हैं।